राष्ट्रीय राजधानी में डीटीसी और कलस्टर बसों से रोजाना यात्रा करने वालों की संख्या लाखों में हैं। यात्रियों के सुविधा के लिए दिल्ली भर में 2200 के करीब बस स्टाप हैं। लेकिन यहां पर नए यात्रियों को सबसे ज्यादा इस बात की दिक्कत होती हैं। उनके गंतव्य तक कौन से नंबर की बस जाएगी। यात्री इसे जानने के लिए परेशान होते रहते हैं। यह समस्या अब हल हो जाएगी। दो हजार के करीब बस स्टापों पर बसों का रूट मैप लगाने का काम शुरू हो चुका है। इससे नए यात्रियों को सभी बसों के रूट और उनके नंबर की जानकारी दी गई है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटड (डीटीआईडीसी) के अधिकारियों ने बताया कि रूट मैप लगाने का काम शुरू कर दिया है। 200 से अधिक बस स्टापों पर इसे लगाया जा चुका है। दिल्ली सरकार इस योजना पर लगभग 27 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसमें रूट मैप के साथ ही उसके तीन वर्ष तक रखरखाव का काम भी शामिल है।