हरियाणा : बिजली के मीटर के साथ की छेड़छाड़ तो सॉफ्टवेयर खोल देगा पोल,

अब आपने मीटर के साथ छेड़छाड़ की तो तुरंत पकड़ में आ जाएंगे। मीटर में चिप लगाकर मीटर को स्लो करने वाले अब सावधान हो जाएं। शहर में लगाए जाने वाले स्मार्ट मीटर में ऐसा सॉफ्टवेयर लगाया गया है कि जैसे ही मीटर के साथ छेड़छाड़ पर यह अपनी पूरी स्पीड से चलने लगेगा। इससे आप तुरंत पकड़ में आ जाओगे कि आपने कोई डिवाइस लगाकर मीटर से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है। शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद, ग्रेटर फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ डिविजन में पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक सबसे ज्यादा मीटर लगाने का काम एनआईटी डिविजन में किया गया है। एनआईटी डिविजन में अब तक 38 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।