महिला आयोग दिल्ली की स्वाति मालीवाल ने खेल मंत्रालय से जवाब माँगा है की आखिर क्यों –
- अब तक WFI प्रेसिडेंट का इस्तीफ़ा नहीं माँगा गया ?
- क्यों यौन शोषण के आरोपों की जाँच के लिए FIR दर्ज नहीं की जा रही ?
- क्यों खेल मंत्री खिलाड़ियों का धरना नहीं ख़त्म करवा रहे ?
आखिर कबतक देश की लड़किया ऐसे सड़को पैर बैठी रहेंगी साथ ही ,देश को अपने गौरव के क्या कोई जिम्मेदारी भरे कदम नहीं उठाने चाहिए। इंडियन रेसलर साक्षी मालिक जंतर मंतर पर धरने पर कब तक बैठेंगी ,उन्हें इन्साफ कब तक दिया जयेगा। स्वाति मालीवाल ने इन सवालो की पुष्टि ट्वीटर के माध्यम से की है .