किसान सभा के सचिव सुमित सिंह ने बताया कि सरकार गन्ने की कीमत बढ़ाने में आनाकानी कर रही है। गन्ने की कीमत न बढ़ाकर किसानों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। किसान गन्ने की खेती करने से पीछे हटने लगे है। अम्बाला में नारायणगढ़ शुगर मिल के पास किसान धरने पर बैठ गए हैं। जब तक सरकार किसानों की मांग पूरी नहीं करती, तब तक शुगर मिलों को बंद करते हुए प्रदर्शन किया जाएगा। जब तक गन्ने का रेट नहीं बढ़ता तब तक किसान शुगर मिलों में गन्ने की सप्लाई नहीं होने देंगे।