यू पी में लागु नए शिक्षा नियम हर स्कूल में लगवाने होने कैमरे ,तभी मिलेगी मान्यता

यु पी के हर मेडिकल स्कूल कॉलेज में लगाने होंगे कमसे कम 25 कैमरे तभी मिलेगी मान्यता। कैमरों की डीवीआर भी सुरक्षित रखनी होगी। मान्यता की जांच के लिए आने वाली टीम अब सीसीटीवी कैमरे की भी निगरानी करेगी। इस संबंध में नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने निर्देश दिया है।सरकार ने इस प्रकार से लगाने का आदेश दिया है – मुख्य द्वार पर एक,  मरीज पंजीयन काउंटर पर दो, ओपीडी में पांच, ऑपरेशन थियेटर कॉम्प्लेक्स में दो, फैकल्टी लॉज में दो, लेक्चर थियेरट में पांच, एनॉटोमी हाल में एक, फिजियोलॉजी व बायो केमिस्ट्री लैब में दो-दो, पैथोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी लैब में दो-दो, फार्माकोलॉजी लैब में एक, तीमारदारों के वेटिंग एरिया में एक और इमरजेंसी वार्ड में एक सीसीटीवी कैमरा लगवाना अनिवार्य होगा।