प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली मेट्रो की सवारी की। प्रधानमंत्री दिल्ली के खान मार्केट स्टेशन से मेट्रो में सवार होकर इस्कॉन-ग्लोरी ऑफ इंडिया कल्चरल सेंटर के गीता आराधना कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, देश जहां आज सुबह से ही भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए एयर स्ट्राइक का जश्न मना रहा था, वहीं, प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम मेट्रो का सफर कर रहे थे। हर बार की तरह इस बार भी मेट्रो में अचानक प्रधानमंत्री मोदी को अपने बीच पाकर लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली। प्रधानमंत्री को देखकर लोगों का उत्साह और बढ़ गया। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया।
इस्कॉन मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी भगवद् गीता का विमोचन किया। यह कोई पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री ने इस तरह से अचानक मेट्रो में यात्रा की हो, इससे पहले भी कई बार वह मेट्रो की यात्रा कर चुके हैं।