हरियाणा : अम्बाला से अयोध्या धाम के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें,

अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक आते ही रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है ताकि 22 जनवरी को भक्त अयोध्या पहुंच सकें। अंबाला मंडल के रेल प्रबंधक मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि उत्तर रेलवे द्वारा फिरोजपुर और अंबाला मंडल से तीन ट्रेनों के संचालन की जानकारी दी गई है। इसमें से एक ट्रेन चंडीगढ़ से, एक बठिंडा से और एक अमृतसर से संचालित की जाएगी। वहीं एक ट्रेन कटरा या फिर जम्मू से भी संचालित की जा सकती है। इन ट्रेनों का संचालन सीधा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक होगा। वहीं से वापसी में ये स्पेशल ट्रेनें गंतव्य के लिए चलेंगी। हालांकि रेलवे ने ट्रेनों की समय सारिणी व संचालन की तारीख घोषित नहीं की है।