बिहार के बाद अब हुगली में हिंसा और आगजनी , इंटरनेट सेवा बंद –

पश्चिम बंगाल के हुगली में आगजनी और हिंसा की खबरें आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया। हावड़ा हिंसा के बाद भी राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पथराव किया जा रहा है और वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है। हुबली के रिशरा में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़की है। तनाव के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। हिंसा में भाजपा विधायक समेत 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इसे एक सुनियोजित हमला करार देते हुए हिंसा के लिए बंगाल की ममता सरकार और तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।