बिहार : सासाराम और नालंदा में हिंसा की आग बुझाने की कोशिश में नेट बंद –

बिहार में रामनवमी जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसा की सासाराम और नालंदा जिले में हुई घटनाओं के बाद अब भी तनाव कायम है। तनाव के कारण सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द हो गया है। बिहार में रामनवमी जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसा की घटनाएं सासाराम और नालंदा जिले में शुक्रवार को हुईं, लेकिन शनिवार को भी दोनों ही जगह ‘स्थिति तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण’ में बताई जा रही है। अंदर ही अंदर दोनों जगह तनाव है, जबकि इंटरनेट बंद कर और धारा 144 को सख्ती से लागू कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।