वित्त मंत्री कैलाश गहलोत पहली बार सदन पटल पर बजट का प्रस्ताव रख रहे हैं। 16575 करोड़ का बजट शिक्षा क्षेत्र को मिला , 12 नए एप्लाइड लर्निंग स्कूल शुरू किए जाएंगे , सभी टीचिंग स्टाफ को देंगे नए टैबलेट , दो साल में होगा तीनों कूड़े के पहाड़ों का अंत , हर घर को सीवर से जोड़ा जाएगा , सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी , मल्टीलेवल बस डिपो बनेंगे , बस डिपो का तेजी से चल रहा इलेक्ट्रिफिकेशन , मोहल्ला बस योजना शुरू की जाएगी , तीन अनोखे डबल डेकर फ्लाईओवर बनेंगे , दिल्ली की सभी सड़कों को धूल मुक्त कर देंगे।