दिल्ली में सड़को पर अंधेरा रहने से राजधानी के लोग असुरक्षित सफर करने को मजबूर हैं। बुधवार रात दिल्ली में 126 किलोमीटर की लंबाई के 143 प्रमुख मार्गों व स्थानों पर कुल 1116 स्ट्रीट लाइटें खराब थीं। ये खुलासा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस व पीसीआर के सर्वे में सामने आया है।ऐसे में दिल्ली के डार्क स्पॉट खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस मामले को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी संज्ञान में लिया और महिला सुरक्षा को लेकर गुरुवार को बैठक में नगर निगम, एनडीएमसी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। इसी तरह छह फरवरी, 2023 को कुल 2740 लाइटें खराब मिलीं।जिसके बाद दिल्ली सरकार ने रोड पर लाइट्स जलने के आदेश दिए है।