श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में देर रात आतंकवादियों ने पावर ग्रिड पर तैनात सीआईएसएफ के गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में सीआईएसएफ के एएसआई शहीद हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के वागुर नौगाम में सीआईएसएफ के एएसआई राजेन्द्र प्रसाद पावर ग्रिड पर तैनात थे। इसी दौरान देर रात कुछ आतंवादियों ने उनके ऊपर ग्रेनेड फेंक दिया।
हालांकि इस हमले में किसी और जवान के घायल होने की जानकारी नहीं मिल पाई है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर आतंकियों को पड़कने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है।