राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ झुलस गए। जानकारी के अनुसार, घटना 12 बजे की बताई जा रही है। आग ओपीडी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर मौजूद आंखों के ऑपरेशन थियेटर (Ophthalmology) में लगी है।
अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ब्लीडिंग रोकने वाले एक उपकरण से करंट लीक हो गया। इसके पास ही स्पिरिट की बोतल रखी थी। इस वजह से आग फैल गई और इससे दो डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ झुलस गए।
आग से झुलसे तीनों लोगों को अस्पताल के ही बर्न डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है। हालांकि, आग से हुए नुकसान और आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। इस घटना को लेकर अस्पताल की ओर से भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।