वाराणसी में स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलटी, छह बच्चे घायल

वाराणसी में स्कूली बस पलट जाने से छह बच्चे घायल हो गए। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी बाईपास स्थित आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के समीप बुधवार की सुबह बच्चों को लेकर जा रही माउंट लिट्रा जी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

हादसे के बाद मौके पर बच्चों की चीख-पुकार मच गई।  बस पलटने की सूचना पर पास के गांवों के सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को बस से सकुशल बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के लिए घायल बच्चों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया।  संयोग था कि बच्चों को गंभीर चोट नही आई।

हादसे का कारण प्रथम दृष्टया बस की स्टेयरिंग फेल होना बताया गया है। सूचना पाकर रोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के संबंध में ड्राइवर से पूछताछ कर रही थी। वहीं, चोटिल हुए बच्चों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। हादसे के कारण लगभग आधा घंटे तक वाराणसी-इलाहाबाद मार्ग पर अखरी में यातायात बाधित रहा।