मथुरा में बंदरों से परेशान लोगों को सीएम योगी ने दिया बचने का शानदार फॉर्मूला

मथुरावासी बंदरों से परेशान हैं, लेकिन शुक्रवार को वृंदावन स्थित अक्षयपात्र में आयोजित कार्यक्रम में बंदरों की समस्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंदरों पर अत्याचार मत करो। सलाह दी कि बजरंगबली की पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ करो, बंदर कभी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। उन्होंने संस्मरण सुनाया कि जब मैं गोरखपुर में कार्यालय में काम कर रहा था, तो एक बंदर मेरी गोद में आकर बैठ जाता था। मैंने कर्मचारी से भंडारे से केला मंगाकर दिया।

अगले दिन फिर उसी समय बंदर आया तो मैंने फिर फल दिया। यह उसका रोजाना का नियम बन गया, कि मेरी गोदी में आकर बैठ जाता था और फल लेकर चला जाता था। एक बार एक कार्यकर्ता ने यह देखकर गुस्से में कहा कि क्या महाराज जी ये आपने बंदर को क्यों गोद में बैठा रखा है। अगले दिन जब वह कार्यकर्ता आया तो बंदर ने उसकी धोती पकड़ ली और उसे काटने को भी तैयार हो गया। यह देखकर मैंने बंदर को डांटा तो बंदर पेड़ पर चढ़ गया। इस कहानी के माध्यम से योगी आदित्यनाथ ने समझाया कि वह बंदर पालतू नहीं था, जंगली था। इसलिए बंदरों को भगाने का काम मत करो। बंदर से प्रेम करोगे तो वह आपके लिए समस्या नहीं, बल्कि वह आपके लिए लाभदायक हो जाएंगे।