फरीदाबाद के नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के स्वीमिंग पूल में तड़के तीन बजे एक युवक की डूबकर मौत हो गई। युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आशंका है कि युवक नशे में था और स्वीमिंग पूल की जाली से कूदकर अंदर आया था। यह घटना स्वीमिंग पूल के सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें युवक बनियान और पेंट पहने हुए आगे बढ़ता है और स्वीमिंग पूल में कूद जाता है। करीब एक मिनट तक वो खुद को बचाने की भरपूर कोशिश कर रहा है, लेकिन कामयाब नही हो सका।
हादसे से खेल परिसर की सुरक्षा पर उठे सवाल
स्वीमिंग पूल में रात के तीन बजे हुई इस घटना के बाद से स्वीमिंग पूल की सुरक्षा पर सवाल खड़े ही गए है। यह हाल तब है जब खेल परिसर-12 में भी अभ्यास करने वाले खिलाड़ी सुरक्षा को लेकर पहले शिकायत कर चुके हंै। जिसमे आरोप लगाया गया था कि खेल परिसर में नशेड़ी आते रहते हैं। इसके बाद भी खेल विभाग की तरफ से सुरक्षा को लेकर कोई ठोस प्रबंध नहीं किए गए।