अल्ट्रासाउंड जांच कराने पहुंची गर्भवती महिलाएं लौटीं बैरंग

स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड जांच करवाने पहुंची एक दर्जन से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को बगैर जांच के ही मायूस होकर लौटना पड़ा, जिससे महिलाओं में विभाग के प्रति नाराजगी है नौगांव में मंगलवार व शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच की जाती है। उप मुख्य चिकित्साधिकारी व रेडियोलॉजिस्ट यमुनाघाटी डा. रमेश चंद आर्य सप्ताह में दो दिन यहां बैठ कर गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच करते हैं। मंगलवार को भी उन्हें सीएचसी में बैठना था, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें कोविड वैक्सिनेशन के लिए मोरी ब्लाक भेज दिया

गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो पाएगी। चिकित्सा प्रबंधन द्वारा अस्पताल के मुख्य द्वार पर इस सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड न होने की सूचना लिखी गई है। कफनौल गांव की प्रियंका, कोटला की पुष्पा, पुरोला ब्लाक के ठडुंग गांव की रबीना, और कुरड़ा गांव की राखी ने बताया कि वह अल्ट्रासाउंड जांच करवाने अस्पताल पहुंची थी, उन्हें यहां पहुंच कर सूचना मिली कि जांच नहीं हो रही है। प्रियंका और पुष्पा का सितंबर में प्रसव होना है। चिकित्साधीक्षक डा. रफी अहमद का कहना है कि रेडियोलॉजिस्ट उच्चाधिकारियों के आदेश पर कोविड वैक्सिनेशन टीम के साथ मोरी ब्लॉक गए हैं। अधिकांश गर्भवती महिलाओं को दो दिन पहले इस सप्ताह अल्ट्रासाउंड न होने की सूचना पहुंचा दी गई थी। कुछ महिलाएं सूचना के अभाव में अस्पताल पहुंची हैं