गंगोत्री कूच कर रहे लोगों को पुलिस ने हर्षिल में रोका

विरोध स्वरूप गंगोत्री कूच कर रहे व्यक्तियों ने हर्षिल में ही धरना दिया।

चारधाम यात्रा खोले जाने की मांग के लिए होटल एसोसिएशन, टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन व व्यापार मंडल सहित कई अन्य संगठनों ने सोमवार को गंगोत्री कूच किया। इन्हें रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने हर्षिल में बैरिकेड्स लगाए थे। हर्षिल पहुंचते ही पुलिस प्रशासन ने इन्हें रोक दिया। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने कहा कि गंगोत्री धाम खुला है। यहां सिर्फ गंगोत्री मंदिर में दर्शन करने की मनाही है। बावजूद इसके प्रशासन ने उन्हें गंगोत्री जाने से रोक दिया है। मटूड़ा ने कहा कि चारधाम यात्रा लाखों व्यक्तियों की आजीविका का साधन है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द चारधाम यात्रा खोली जाए। गंगोत्री जाने से रोके जाने पर होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडन व टैक्सी एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने हर्षिल में सड़क पर ही धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान चारधाम यात्रा खोले जाने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की गई

चारधाम यात्रा शुरू कराने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने बदरीनाथ धाम में साकेत चौराहे पर चौथे दिन भी धरना दिया। उन्होंने कहा कि जब तक यात्रा शुरू नहीं हो जाती वह धरना जारी रखेंगे।

चारधाम यात्रा शुरू कराने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही बदरीनाथ मंदिर से जुड़े तीर्थपुरोहित और हकहकूकधारी आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में चार दिनों से साकेत चौराहे पर धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि सरकार ने हर जगह पर आवाजाही खोल दी है। पर्यटन स्थलों से लेकर स्कूल कॉलेज खोले जा चुके हैं। बाजार पहले ही खुल चुके हैं, लेकिन चारधाम यात्रा को अभी तक नहीं खोला गया है

सोमवार को धरने पर नवनीत मेहता, आशीष कन्नी, आलोक मेहता, भक्त दर्शन, चंद्र कुंवर और ऋषभ कन्नी आदि बैठे रहे।