छात्रों ने समाज कल्याण अधिकारी को घेरा

छात्रों का कहना था कि कोविड के कारण उनकी प्रवेश प्रक्रिया देर से हुई है। इससे वे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं। छात्रों ने आवेदन के लिए मौका देने की मांग की है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी का घेराव किया। छात्र करमजीत बौद्घ व सुरेश राणा ने बताया कि कोविड के कारण उनकी प्रवेश प्रक्रिया देर से शुरू हुई थी। समाज कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पोर्टल उनकी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले ही बंद हो चुका था। इससे सभी आरक्षित वर्ग के छात्र छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाए। छात्रों ने कहा कि वर्तमान समय में भी अब तक सभी पाठ्यक्रमों में अंतिम वर्ष की परीक्षा नहीं हुई है लेकिन समाज कल्याण विभाग की ओर से आवेदन पोर्टल खोल दिया गया है। जब तक नई प्रवेश प्रक्रिया शुुुुरू होगी पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि छूटे हुए छात्रों को आवेदन करने का मौका नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप रावत का कहना है कि छात्रों की समस्या को निदेशालय भेज दिया जाएगा। निदेशालय से जो भी निर्देश होंगे, उसका पालन किया जाएगा।