योगी कैबिनेट की बैठक आज, पुलिसकर्मियों को राहत के साथ इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी। लोक भवन में होने वाली कैबिनेट की बैठक में पुलिसकर्मियों को राहत देने से संबंधित कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

कर्तव्य पालन के दौरान गंभीर दुर्घटना के फलस्वरूप किसी पुलिस कार्मि के अधिक समय तक कोमा में चले जाने पर असाधारण पेंशन स्वीकृत किए जाने हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस नियमावली 2015 में संशोधन किए जाने का प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग और अग्निशमन सेवा के अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्य पालन के दौरान घटित घटना दुर्घटना में अपंग होने पर अनुग्रह आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।