प्रदेश के सामने आए नए 19 नए covid के मामले, 53 डिस्चार्ज, किसी भी मरीज की नहीं गए जान

प्रदेश में कोरोना वायरस का असर लगातार कम हो रहा। रविवार को 19 नए मरीज मिले हैं जबकि 53 डिस्चार्ज हुए हैं। किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। अब 13 जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य हो गई है जबकि अन्य जिलों में 50 से कम एक्टिव केस हैं। प्रदेश में लगातार जांच की जा रही है। बीते 24 घंटे में 197910 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में अब 373 एक्टिव केस है। करीब 60 जिले में रविवार को एक भी मरीज नहीं मिले हैं। जिन जिलों में संक्रमित मिले हैं उनमें प्रयागराज में दो, लखनऊ में दो, गौतम बुध नगर में एक, मेरठ में एक, वाराणसी में एक, बाराबंकी में दो ,बरेली में एक, चंदौली में एक ,हापुड़ में एक, ललितपुर में दो ,सोनभद्र में एक ,अमेठी में एक बस्ती में एक हाथरस में एक श्रावस्ती में एक मरीज मिला है। इसी तरह अलीगढ़ औरैया बदायूं देवरिया फर्रुखाबाद फतेहपुर हमीरपुर हरदोई कासगंज महोबा मिर्जापुर संत कबीर नगर और शामली संक्रमण मुक्त हो चुका है।