UP BEd JEE exam result 2021 : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे आज शाम आएंगे

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से छह अगस्त को आयोजित की गयी उप्र संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड- 2021-23 का परिणाम शुक्रवार की शाम को घोषित किया जायेगा। यह परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। यह जानकारी परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने दी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UP BEd Result 2021: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2021 का परिणाम आज, 27 अगस्त 2021 को घोषित किया जाएगा। विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए 5.91 लाख उम्मीदवार आज शाम से एंट्रेंस में अपने अटेम्प्ट के आधार पर अपने स्कोर, स्टेट रैंक और कटेगरी रैंक जान पाएंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा उम्मीदवारों के परिणाम व रैंक ऑफिशियल वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर जारी किये जाएंगे। बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा भाग लेने वाले संस्थानों में बीएड कोर्स में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन इसी माह 6 अगस्त 2021 को किया गया था।

इन स्टेप में देखें स्कोर, स्टेट रैंक और कटेगरी रैंक

उम्मीदवारों को अपना यूपी बीएड रिजल्ट, स्कोर कार्ड, स्टेट रैंक और कटेगरी रैंक चेक करने के लिए विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर विजिट करने के बाद बीएड सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद अपने कैंडिडेट लॉग-इन पर क्लिक करना होगा और फिर अपने यूजर आईडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये डॉयरेक्ट लिंक से सीधे लॉग-इन पेज पर पहुंच सकते हैं।

उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE Exam 2021) का आयोजन 6 अगस्त 2021 को दो शिफ्टों में किया गया था। यह परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित की गई थी। इसके लिए 14 नोडल केंद्र बनाए गए थे। बीएड की लगभग 2.25 लाख सीटों पर एडमिशन के लिए करीब 5.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 5 लाख के लगभग उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से किया गया है।

इससे पहले परीक्षा की तारीख में तीन बार परिवर्तन किया गया था। 6 अगस्त से पहले परीक्षा की तिथि पहले 18 जुलाई और फिर 30 जुलाई तय की गई थी। कोरोना संक्रमण के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 मई को परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका था।