PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे इस उम्मीदवार को केजरीवाल ने किया सलाम

नई दिल्ली सेना में घटिया खाने की शिकायत करने वाले BSF से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को सपा-बसपा गठबंधन का वाराणसी से प्रत्याशी बनाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को बधाई दी है।

जैसे ही समाजवादी पार्टी की तरफ से तेज बहादुर की उम्मीदवारी का ऐलान हुआ वैसे ही केजरीवाल ने ट्वीट कर अखिलेश यादव को बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए तेज बहादुर को सलाम।

केजरीवाल ने कहा कि चुनावी मैदान में एक तरफ मां भारती के लिए जान दांव पर लगाने और जवानों के हक की लड़ाई में अपनी नौकरी गंवाने वाला शख्स है तो दूसरी ओर जवानों की आवाज़ उठाने वाले की नौकरी छीनने वाला शख्स है। 

Publish Date:Mon, 29 Apr 2019 06:51 PM (IST)

PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे इस उम्मीदवार को केजरीवाल ने किया सलाम
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तेज बहादुर को वाराणसी से प्रत्याशी बनाने के लिए अखिलेश यादव को बधाई दी है।

नई दिल्ली- सेना में घटिया खाने की शिकायत करने वाले BSF से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को सपा-बसपा गठबंधन का वाराणसी से प्रत्याशी बनाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को बधाई दी है।

जैसे ही समाजवादी पार्टी की तरफ से तेज बहादुर की उम्मीदवारी का ऐलान हुआ वैसे ही केजरीवाल ने ट्वीट कर अखिलेश यादव को बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए तेज बहादुर को सलाम।

केजरीवाल ने कहा कि चुनावी मैदान में एक तरफ मां भारती के लिए जान दांव पर लगाने और जवानों के हक की लड़ाई में अपनी नौकरी गंवाने वाला शख्स है तो दूसरी ओर जवानों की आवाज़ उठाने वाले की नौकरी छीनने वाला शख्स है। 
 

दरअसल सोमवार को समाजवादी पार्टी ने पूर्व में घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव का टिकट काटकर तेज बहादुर यादव को दिया है। यूपी में गठबंधन के बाद सपा के हिस्से में वाराणसी सीट गई है। तेज बहादुर उस समय चर्चा में आये थे जब उन्होंने सेना में घटिया भोजन देने की शिकायत की थी।

कौन है तेज बहादुर यादव?
तेज बहादुर यादव हरियाणा के रेवाड़ी जिले के मोहल्ला मयूर विहार के रहने वाले हैं। उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। एक महीने पहले ही 31 मार्च को वह रेवाड़ी से वाराणसी के लिए रवाना हुए थे।

9 जनवरी 2017 में तेज बहादुर यादव ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में रहते हुए फेसबुक पर कुछ वीडियो अपलोड कर दिए थे। इन वीडियो में उन्होंने खराब खाने का हवाला देते हुए कहा था कि बीएसएफ के जवानों को कड़ाके की ठंड में अच्छी डाइट नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा था कि जवानों के हिस्से का राशन कुछ अधिकारी बीच में ही गबन कर देते हैं।

बीएसएफ ने तेज बदादुर यादव के आरोपों के बाद मामले की जांच के आदेश दिए थे। इस घटनाक्रम में तेज बदाहुर यादव को अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया था और अप्रैल 2017 में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। बाद में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।