दिल्ली : पहली ई-बस दिवाली से डीटीसी के बेड़े में शामिल होगी

दिल्ली सरकार अब ई-बस चलाने के लिए तैयार है। सबकुछ ठीक रहा तो दिवाली से पहले ई-बस की पहली खेप राजधानी की सड़कों पर नजर आएगी। सूत्रों की माने तो इस माह के अंत तक दिल्ली सरकार को कुछ ई-बसों को हरी झंडी दिखा सकती है।

दिल्ली में पहला ई-बस डिपो बनकर तैयार हो गया है। डीटीसी में आने वाली 300 बसों के लिए तीन बस डिपो बनाएं जा रहे है। सरकार की कोशिश है कि बसों की पहली खेप दिवाली से पहले दिल्ली को मिले। हालांकि बसों की यह संख्या उम्मीद से बेहद कम यानि 10 से भी कम होगी, मगर बसों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। दिसंबर तक यह सभी बसें दिल्ली की सड़कों पर नजर आएगी। इसके अलावा क्लस्टर स्कीम के तहत भी 195 ई-बस लाने की निविदा परिवहन विभाग की ओर से पहले ही जारी की जा चुकी है। सरकार उसी के तहत दिल्ली में ई-बस डिपो भी तैयार कर रही है।

ई-ऑटो परमिट के लिेए मांगें आवेदन

बस ही नहीं दिल्ली सरकार ने दो दिन पहले ई-ऑटो परमिट भी जारी किया है। सरकार ने 4 हजार से अधिक ई-ऑटो परमिट जारी किया है। इसके तहत 33 फीसदी परमिट महिलाओं के लिए आरक्षित किया है। यह सभी ऑटो इलेक्ट्रिक होंगे। सरकार इनपर सब्सिडी भी उपलब्ध कराएगी।