गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चौरीचौरा इलाके के एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि छह माह पहले हत्या की धमकी देकर किशोरी के साथ एक किशोर ने ही दुष्कर्म किया था। घरवालों को इसकी जानकारी तीन दिन पहले तब हुई जब किशोरी ने पेट दर्द की शिकायत की। जांच के बाद डॉक्टर ने बताया है कि किशोरी पांच महीने की गर्भवती है।
आरोप है कि उलहना देने पर आरोपी किशोर के घरवालों ने किशोरी के पिता की पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, पिता, मां और चाचा पर मारपीट, धमकी देने का केस दर्ज किया है। रविवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। खबर है कि पकड़े जाने के बाद पता चला कि आरोपी बालिग नहीं है, इस वजह से पॉक्सो की धारा हटाई जाएगी।
किशोरी के पिता के मुताबिक, छह महीने पहले किशोरी खेत में गई थी। इसी दौरान आरोपी उसे उठा ले गया और दुष्कर्म किया। धमकी देते हुए कहा कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो तुम्हारी और परिवार की हत्या कर दी जाएगी। हत्या के डर से घरवालों को उसने कुछ नहीं बताया। तीन दिन पहले उसके पेट में अचानक दर्द होने लगा तो स्वजन अस्पताल लेकर गए।
जांच में पता चला कि किशोरी पांच महीने की गर्भवती है। इसके बाद किशोरी ने स्वजन को घटना के बारे में जानकारी दी। परिवार के लोग इसकी शिकायत लेकर आरोपी के घर गए तो किशोर के परिवार वाले गलती मानने की जगह उनकी पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया।
पीड़ित परिजनों ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। शनिवार को शिकायत थाने पर करने पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है। इंस्पेक्टर दिलीप ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी को बालिग मानकर केस दर्ज किया गया था। इस वजह से पॉक्सो की धारा लगाई गई थी। जांच में आरोपी नाबालिग पाया गया है इस वजह से पॉक्सो की धारा हटा दी जाएगी। इंस्पेक्टर चौरीचौरा ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया गया है।