प्रधानमंत्री- नरेंद्र मोदी की पांच अप्रैल को परेड ग्राउंड में होने वाली जन सभा में भाजपा ने एक लाख से अधिक की भीड़ लाने का लक्ष्य रखा है। पार्टी की ओर से इसके लिए सभी विधायकों को निर्देश दिए गए हैं। पीएम की चुनावी रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी महामंत्री और राजपुर रोड विधायक खजानदास को संयोजक नियुक्त किया गया है। जबकि मेयर सुनील उनियाल गामा रैली के सह संयोजक बनाए गए हैं। इसके साथ ही पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी भी लगाई गई है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि प्रधानमंत्री की परेड़ ग्राउंड में होने वाली जनसभा को अंतिम मंजूरी मिल गई है। प्रधानमंत्री पांच अप्रैल को दोपहर बाद तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। गैरोला ने कहा कि पार्टी का चुनाव अभियान पूरे राज्य में चरम पर है। लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में एक बड़ी रैली करने का भी लक्ष्य रखा गया है। पत्रकारों से बातचीत में गैरोला ने कहा कि भाजपा राज्य की सभी सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी।