विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर ‘उरी’ को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी कमाल कर रही है और इसी बीच फिल्म को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, यूपी में कैबिनेट की बैठक में फिल्म ‘उरी’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है।
कुंभ क्षेत्र में कैबिनेट की एक बैठक में योगी ने उरी से स्टेट जीएसटी हटाने की घोषणा की। माना जा सकता है कि सरकार के इस कदम से उरी को यूपी में फायदा मिलेगा क्योंकि टैक्स फ्री होने के बाद टिकट दरें सस्ती होंगी और ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म देखने जाएंगे।
बता दें कि फिल्म ने अब तक 160.78 करोड़ की कमाई कर ली है।
800 स्क्रीन्स पर हुई थी रिलीज…
25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को करीब 800 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी थी। फिल्म में लोगों को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का अभिनय काफी पसंद आ रहा है। इससे पहले फिल्म के ट्रेलर को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। साल 2016 में कश्मीर में हुए एक आतंकवादी हमले के लिए भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई पर आधारित यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई थी।
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ आरएसवीपी मूवीज द्वारा निर्मित और आदित्य धार द्वारा निर्देशित है। फिल्म में विक्की कौशल एक फौजी और यामी गौतम एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका में हैं, जबकि परेश रावल भी इसमें इंडियन ऑफिसर के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।