कानपुर में सेना भर्ती शुरू, पहले दिन बाराबंकी के जोशीले युवाओं ने लगाई दौड़

कैंट के कैवलरी मैदान में बुधवार से सेना की भर्ती शुरू हो गई। पहले दिन बाराबंकी के युवाओं ने राष्ट्र की सीमा की सुरक्षा का जज्बा लेकर परीक्षा में खरा उतरने को दौड़ लगाई। काफी संख्या में युवाओं की एक चक्कर के बाद ही पिछड़ गए। कई लड़खड़ा कर गिर गए तो कई फिटनेस में फेल हो गए। पहले दिन लगभग 6000 अभ्यर्थियों की दौड़ थी। इसमें से लगभग 4200 ही दौड़ का हिस्सा बने। इसमें से 15 फीसदी अभ्यर्थी 1600 मीटर की दौड़ समय सीमा में पूरी कर पाए।
तड़के 4 बजे से ही कैंट स्थित टंडन सेतु के इर्दगिर्द के सभी रास्तों पर युवा की भीड़  नजर आने लगी। पांच बजे से टोकन बटने लगे। 200-200 के ग्रुप में 1600 मीटर की दौड़ कराई गई। हर अभ्यर्थियों को चार चक्कर में दौड़ पूरी करनी थी। कई युवा तो शुरू में ही लड़खड़ा कर गिरकर बाहर हो गए। दौड़ के दूसरे चक्र से पिछड़ गए युवाओं को हटाने के बाद हर चक्र में सेना के जवान और अधिकारी बचे युवाओं को आगे निकलने के लिए जोश बढ़ाते रहे। फिर भी एक चक्र में 10 से 15 युवाओं से अधिक लक्ष्य को नहीं पा सके। दौड़ को पूरा करने के बाद ऊंचाई, सीना, बीम, लांग जम्प में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच के लिए रोका गया।