सीलिंग पर महापंचायत में दहाड़े सीएम केजरीवाल, बोले- काम न हुआ तो गली में मत घुसने देना

दिल्ली में सीलिंग का मुद्दा घटने के बजाय बढ़ता चला रहा है। बुधवार को मटियाला में सीलिंग को लेकर महापंचायत बुलाई गई। इसमें आप पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहिज कई दिग्गज नेता मौके पर मौजूद थे।

महापंचायत के दौरान केजरीवाल और विधायक नरेश बाल्यान ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम का परिवार नहीं है इसलिए ये नहीं जानते कि सीलिंग से क्या परेशानी है? बीजेपी के तो 5 सीएम ऐसे हैं जिनका परिवार नहीं है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले तो मंदिर के लिए प्राइवेट मेंबर बिल ला रहे हैं लेकिन सीलिंग के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। हम जल्द ही सीलिंग को लेकर संसद का घेराव करेंगे। बीजेपी के एक भी आदमी को अपनी गली में घुसने मत दें।
बाल्यान के बाद यहां केजरीवाल भी बोले। उन्होंने कहा, पिछले 1 साल से बीजेपी की गुंडागर्दी चल रही है। दुकान के बाद अब फैक्ट्री और घर भी ये लोग सील करने वाले हैं। बहुत सारी कॉलोनी दिल्ली में ऐसी हैं कि लेंस लेकर काम किया गया तो 70 फीसदी सीलिंग हो जाएगी।

‘सीलिंग खत्म करने के लिए सिर्फ चार लाइन का कानून लाना है’

केजरीवाल ने केंद्र सरकार व निगम प्रशासन पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि, डीडीए, एमसीडी और केंद्र के कारण सीलिंग हो रही है। सिर्फ चार लाइन का कानून लाना है। लंबे कानून बनाने में समय लगेगा लेकिन आर्डिनेंस से राहत मिल सकती है।
लेकिन ये ऐसा क्यों नहीं कर रहे पूरी दिल्ली रो रही है। बच्चों के नाम कटवा दिए, गरीबों के घर खाने को नहीं है। इतने लोग बेरोज़गार हो गए तो लोग डाका डालेंगे। 2 करोड़ को नौकरी देने का वादा था लेकिन नौकरी छीन रहे हैं।
केजरीवाल का ये भी आरोप है कि, बीजेपी भी कहती है कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए सीलिंग हो रही है। 20 गुना बड़ी विदेशी कंपनियां मॉल बनाएंगी, पीएम से क्या सेटिंग है, मुझे नहीं पता। वो आगे बोले कि हुई ही होगी लेन-देन रिश्तेदार तो हैं नहीं।
केजरीवाल बोले ये दिल्ली के लोगों से बदला ले रहे हैं। 67 सीट देने का बदला है। हमें जो काम दिल्ली की जनता ने दिए थे वो हमने कर दिए हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने काम की तारीफ करते हुए बताया कि, हमने मोहल्ला क्लिनिक बनाए, पानी मुफ्त, बिजली आधी कर दी।
सीवर सड़क का काम हो रहा है। सारी कॉलोनियों में अगले 8 महीने में कच्ची जगहों पर नाली सीवर बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ एक काम किया मेरे काम सिर्फ रोके। इनसे लड़-लड़कर मैन फाइल क्लियर कराई है। मेरा दिल जानता है कि मैंने कैसे काम किया है।
मनोज तिवारी नाटक करते हैं, सीलिंग करते हैं, एक सील तोड़ी थी, हिम्मत है तो सारी सीलिंग तोड़ कर दिखाएं। अब हमें एक काम करना पड़ेगा संसद घेराव करना पड़ेगा। केजरीवाल ने कहा, मैं आपके साथ चलूंगा, अगर फिर भी काम न हों तो सातों सीट हमें दे देना। संसद में धरना दे देंगे, बाहर नहीं आने देंगे बीजेपी के एक भी आदमी को। और अगर ऐसा न हुआ तो अपनी गली में घुसने मत देना।