दिल्ली में सीलिंग का मुद्दा घटने के बजाय बढ़ता चला रहा है। बुधवार को मटियाला में सीलिंग को लेकर महापंचायत बुलाई गई। इसमें आप पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहिज कई दिग्गज नेता मौके पर मौजूद थे।
महापंचायत के दौरान केजरीवाल और विधायक नरेश बाल्यान ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम का परिवार नहीं है इसलिए ये नहीं जानते कि सीलिंग से क्या परेशानी है? बीजेपी के तो 5 सीएम ऐसे हैं जिनका परिवार नहीं है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले तो मंदिर के लिए प्राइवेट मेंबर बिल ला रहे हैं लेकिन सीलिंग के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। हम जल्द ही सीलिंग को लेकर संसद का घेराव करेंगे। बीजेपी के एक भी आदमी को अपनी गली में घुसने मत दें।
बाल्यान के बाद यहां केजरीवाल भी बोले। उन्होंने कहा, पिछले 1 साल से बीजेपी की गुंडागर्दी चल रही है। दुकान के बाद अब फैक्ट्री और घर भी ये लोग सील करने वाले हैं। बहुत सारी कॉलोनी दिल्ली में ऐसी हैं कि लेंस लेकर काम किया गया तो 70 फीसदी सीलिंग हो जाएगी।