डॉक्टर की सलाह: BP से जम रहा है आंखों में खून,

वाराणसी ,
इस दिनों आंखों में खून जमने की नई बीमारी सामने आई है। इसमें लोगों के आंखों की नसों में खून जम जा रहा है। बीएचयू अस्पताल के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान में में ऐसे तीन से चार मरीज हर दिन पहुंच रहे हैं। डॉक्टर के अनुसार बीपी बढ़ना ही इसकी प्रमुख वजह है। बहुत से लोगों को बीपी बढ़ने से इस समस्या की जानकारी तब होती है, जब वह आखों में दर्द की समस्या लेकर आते हैं। समय से इलाज न करने पर आखों की रोशनी जाने का खतरा रहता है। आंखों में बहुत पतली धमनियां होती हैं, इसी रास्ते ब्लड सर्कुलेशन होता है। जब बीपी अधिक होता है, तो यह नसें ब्लॉक हो जाती हैं। साथ ही इसके फटने का भी खतरा बढ़ जाता है। जिस व्यक्ति को यह समस्या होती है, उनको धुंधला दिखाई देने लगता है। बीएचयू अस्पताल में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के डॉ. दीपक मिश्रा ने बताया कि आंखों की नसों में खून जमने की इस बीमारी को रेटिनल वेन ऑक्यूलन यानी आरटीए कहते हैं। बीपी के साथ ही डायबिटीज भी इस बीमारी की एक वजह निकलकर सामने आ रही है।