दिल्ली- एनसीआर : गाजीपुर बॉर्डर पर लगा भीषण जाम; आठ मेट्रो स्टेशन बंद –

किसानों का दिल्ली कूच रोकने के लिए केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच सोमवार देर रात तक चली मैराथन बैठक में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी पर बात अटक गई। दिल्ली से सटी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने जहां एक तरफ बवाना स्टेडियम को जेल बनाने से मना कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट साझा कर केंद्र पर निशाना साधा है। आप पार्टी ने लिखा कि आज जो कीलें और बैरिकेडिंग सड़कों पर लगी हैं। ये मोदी सरकार की देश के अन्नदाताओं से नफरत का सबसे बड़ा प्रणाम है। किसानों को रोकने के लिए रास्ते में कीलों का जाल बिछाया है। किसान मार्च को देखते हुए मंगलवार सुबह दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशनों पर एक या अधिक गेट बंद कर दिए गए। हालांकि ये स्टेशन अभी पूरी तरह से बंद नहीं है। यात्रियों की एंट्री और एग्जिट के लिए कम गेट खोले गए हैं। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए गेट बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली में किसानों के मार्च के बीच दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक जमा हो गया है। सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। ट्रैफिक की रफ्तार भी थम गई है।