परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम: रोहतक की छात्रा के सवाल का जवाब देंगे पीएम,

रोहतक ,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जनवरी की विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंड कलानौर की कक्षा 12वीं की छात्रा ममता पीएम से सवाल करेगी। मुकेश ने बताया कि मेरी बेटी ममता कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय ने ऑनलाइन माध्यम से प्रश्न भेजा था। यह सवाल 29 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए चुना गया है। इस चर्चा में देश के सभी राज्यों के विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से विद्यार्थियों से प्रश्न मंगवाए गए थे।इसी संदर्भ में एनसीआरटी गुरुग्राम की ओर से छात्रा ममता को परीक्षा पर चर्चा में भाग लेने के लिए निमंत्रण प्राप्त हुआ है। इसमें भाग लेने के लिए छात्र ममता अपने गांव से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। परिवार, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों ने ममता को परीक्षा पर चर्चा में भाग लेने के लिए अग्रिम बधाई दी है।प्राचार्य अशोक नांदल ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को 26 जनवरी की परेड में भी विशेष तौर पर बुलाया गया है। परीक्षा पर चर्चा में छात्रा ममता के प्रश्न का चयन होने के कारण पूरे विद्यालय, स्टाफ, विद्यार्थी व गांव में उमंग व उत्साह से भरा हुआ है। छात्र की इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य ने छात्रा ममता व पुलिस स्टाफ को बधाई दी और छात्रा ममता को उत्साह के साथ दिल्ली के लिए रवाना किया।