बिजली मंत्री : महिला हाथ जोड़कर बोली 250 का बिल 7 हजार कर दिया, मरने के अलावा कोई चारा नहीं –

नारनौल में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक पंचायत भवन में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कुल 15 मामले रखे गए, वहीं बैठक महिला पहुंची सुशील पहुंची और मंत्री के सामने हाथ जोड़कर उसकी शिकायत सुनने की अपील की। इस पर मंत्री रणजीत सिंह ने उसकी बात सुनी। महिला सुशीला ने कहा कि उसे बिल वालों ने परेशान किया हुआ है। पहले 250 रुपये का बिल आया और अगले माह साढे़ 7 हजार का बिल दे दिया। उसके पति का एक्सीडेंट हुआ है और तीन बेटियां हैं। उन्होंने खोखा लगाकर चाय बेचने का काम किया, बिजली वाले परेशान कर रहे हैं और बिजली बिल भी माफ नहीं कर रहे। उसके पास मरने के अलावा कोई चारा नहीं है। 25 किलो गेहूं राशन डिपो से मिलने पर ही घर का गुजारा होता है। इस पर मंत्री ने उसे शांत कराया और भाजपा जिलाध्यक्ष दयाराम यादव को उसकी समस्या के समाधान के आदेश दिए। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि गलत बिल है तो वह खुद महिला का बिल भर देंगे।