बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्ढा लगातार अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग परिणीति चोपड़ा के वेडिंग रूमर्स उड़ रहे हैं। इनके बीच परिणीति अपनी रिंग फिंगर में एक सिल्वर बैंड पहने स्पॉट हुई हैं। सोमवार रात स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा की इस रिंग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अभिनेत्री की अंगुली में अंगूठी देखने के बाद फैंस उनके एंगेज होने के कयास लगा रहे हैं। बीते दिनों राघव चड्ढा ने खुद बयान देकर परिणीति संग अपने रिश्ते को हवा दी थी। जब राघव चड्ढा से परिणीति को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा था, ‘आज जश्न मनाइए कि आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बनी है। इसके बाद और भी कई जश्न मनाने के मौके आएंगे।