दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम मोदी की डिग्री को सार्वजनिक करने की मांग की थी। केजरीवाल की इस मांग को गुजरात हाईकोर्ट ने तुच्छ बताते हुए उन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया था। काफी समय से चल रही इस बहस पर अनुपम खेर की मां दुलारी ने अपना रिएक्शन दिया है और कहा है, ‘तो आप पढ़ा लो उसको। वह तुम्हारे जैसे दस को पढ़ाएगा। वह इतना काम कर रहे हैं। लोगों के साथ उठ-बैठ रहे हैं और बताओ वह पढ़े-लिखे नहीं है। और पढ़ने में क्या है? दिमाग होना चाहिए। दिमाग सबसे ज्यादा जरूरी है। पढ़े-लिखे लोगों में ही कहां दिमाग होता है।’