दिल्ली के मेहरौली में श्रद्धा हत्याकांड से भी ज्यादा दरिंदगी एक और हिला देने वाली घटना सामने आई है। सराय काले खां में शनिवार को एक महिला के कटे हुए अंग मिले थे, कहा जा रहा है कि उसके साथ दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी गई थीं। जानवरों की तरह दरिंदों ने महिला के सिर व चेहरे की खाल उधेड़ी है। पुलिस को मौके से मानव खोपड़ी(खोंपडी पर स्किन नहीं है, सिर्फ हड्डी और मुंह में जीभ है), उंगलियां, कोहनी से ऊपर के दोनों हाथ, हाथ की हड्डियां, फीमर हड्डी, स्किन में लगे हुए बाल, धड़ का काफी मात्रा में मांस, हथेली का मांस और हड्डी और टखने से नीचे के दोनों पैर मिले हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर आठ से दस फुट की दूरी पर शरीर के कटे हुए अंग बिखरे हुए थे। ऐसा लग रहा है कि जंगली जानवरों ने पॉलिथीन को फाड़कर शरीर के अंगों को नोंचा है और दूर तक घसीटते हुए ले गए।