हरियाणा सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवा समेत कई अन्य वर्गों को पेंशन में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है. वर्तमान में यह पेंशन 2,500 रुपए प्रति महीना मिल रही है लेकिन अब इसमें 250 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. अब यह पेंशन बढ़कर 2,750 रुपए प्रति महीना मिलेगी.बढ़ी हुई पेंशन का लाभ 1 अप्रैल 2023 से मिलना शुरू हो जाएगा.