इस बार bigg boss 16 के ववेकेंड के वार में सलमान खान होस्ट नहीं कर पाएंगे। इसलिए फराह खान उनकी जगह होस्ट करेंगी। वह अब ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले में नजर आएंगे।फराह खान ने आते ही टीना और प्रियंका की क्लास लगाई जिस दौरान टीना भड़क गयी और इस बात पर टीना लगातार बोलती जा रही रही थी। जिसके बाद फराह ने प्रियंका को फटकारते हुए कहा की कहा गयी वो सच्चाई की प्रियंका जो हमेसा सच्चाई सच्चाई करती रहती थी। उसका बबल अब फुट गया है जिसके बाद टीना उनकी न सुनते हुए बोलने लगती है जिसके बाद फराह कहती है की आप मेरी सुनेगी या में जाऊ और यह कहते हुए वह चली जाती है।