शाहरुख़ खान की फिल्म सिनेमाघरों में आग लगा देती है ,लेकिन इस बार शाहरुख़ की फिल्म पठान का बायकाट किया जा रहा है। पुरे देश में कंही तो सिनेमा घरो में हाउस फुल है और कंही तो सिनेमा हॉल खाली है। जंहा एसआरके के फेन्स का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे शाहरुख खान के फैंस सिनेमाघर में फिल्म के गाने पर झूम कर डांस करने लगे. सिनेमाघर में डांस करते हुए शाहरुख खान के फैंस का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. फेन्स का यह पहला वीडियो वायरल हो रहा है जोकि पठान के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखते हुए 300 शो और बढ़ा दिए गए हैं. इसके साथ ही शाहरुख खान की यह फिल्म स्क्रीन काउंट के मामले में बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. 300 शोज बढ़ाने के बाद अब पठान की कुल स्क्रीन की संख्या 8 हजार हो गई है, जिसमें से 5,500 स्क्रीन भारत में और 2,500 स्क्रीन विदेश में रिलीज की गई है. जिसके बाद अबतक पुरे देश में ”पठान ” मूवी सबसे अधिक चर्चित है।