सर्वाइकल कैंसर टिका : टीकाकरण होगा अब महिलाओ को सर्विकल कैंसर से बचने के लिए टिका –

साल 2023 में सर्वाइकल कैंसर का स्वदेशी टीका राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होगा।जिसके बाद नो से चौदह साल की लड़कीओ को यह टिका लगाया जयेगा। हाल ही में पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने देश का पहला सर्वाइकल कैंसर रोधी टीका लॉन्च किया था जिसे सर्वे वैक्स का नाम दिया गया।यह अभी तो बाजार में उपलभ्ध नहीं है साल 2023 में उपलध होगी और प्रयोग में लाया जयेगा।