WHO : भारत में बनी चार कफ सिरप पिने के कारण गाम्बिया के 66 बच्चो की मौत –

WHO की तरफ से भारत के लिए एक वार्निंग अलर्ट जारी किया गया है जिसमे भारत में बनी चार कफ सिरप की जांच में विषेस ध्यान देने के लिए कहा गया है। क्युकी पाया गया है की ,66 बच्चो की मौत यंहा की बनी दवाई पिने से हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दवा के जहरीले प्रभाव की वजह से पेट में दर्द, उल्टी आना, डायरिया, मूत्र में रुकावट, सिरदर्द, दिमाग पर प्रभाव और किडनी पर असर होने लगता है। डब्लूएचओ का कहना है कि जब तक संबंधित देश की अथॉरिटी पूरी तरह से जांच ना कर ले इन दवाओं को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।इन कफ सिरप के नाम प्रोमेथाज़िन ओरल सॉल्यूशन, कोफ़ेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मकॉफ़ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप है जिसे प्रयोग में नहीं लाना है। इनकी जांच होने के बाद ही इन्हे WHO की तरफ से इजाजत मिलेगी उसके बाद ही इन्हे प्रयोग में लाना है।