एम्स के फ़ूड डिपार्टमेंट में पनीर के सैंपल में घी के जगह रिफाइंड का इस्तेमाल हो रहा है –

एम्स की मेस से लिए गए 15 सैंपल में से 4 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें गुणवत्ता खराब पाई गई है। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट सूत्रों के अनुसार, पनीर के सैंपल में घी की जगह रिफाइंड मिला है। इस पर क़ानूनी करवाई होगी , यह सभी सैंपल लीगल थे और इनके फेल होने पर मेस व कैफे में सेवा दे रहे संचालक को छह माह की सजा हो सकती है।