स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामले ,जानिए इसके कारण और लक्ष्ण –

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में इन दिनों स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। मुंबई में स्वाइन फ्लू के अबतक 105 मरीज मिले हैं, छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से पहली मौत होने का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ में एक चार साल की बच्ची स्वाइन फ्लू से ग्रसित थी, जिसकी रविवार रात एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है। नियमित इन्फ्लूएंजा और स्वाइन फ्लू के लक्षण बहुत मिलते-जुलते हैं।

कारण –
:- संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने के बाद हवा में फैले वायरस से लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आ सकते हैं।
:- मरीज द्वारा छुई चीजों के संपर्क में आने से भी संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

लक्ष्ण –
:- बुखार , सिर दर्द , खासी आना , ठंड लगना , थकान , गले में खरास होना ,