जानिये पी एम् मोदी के ख़ास आई ए एस -कौशल राज शर्मा के बारे में  

आईएएस कौशलराज शर्मा का तबादला जनहित में निरस्त कर दिया गया है। वह वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहेंगे। बताया जा रहा है कि वाराणसी में चल रहीं बड़ी परियोजनाओं के अलावा आगामी निकाय चुनाव की वजह से कौशलराज शर्मा का तबादला रोका गया है।वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी और बेहद भरोसेमंद अफसर माना जाता है। वह करीब ढाई साल वाराणसी के डीएम पद पर तैनात हैं। बेहद शांत स्वभाव के कौशल राज शर्मा काम में काफी तेज-तर्रार माने जाते हैं। बनारस से पहले वह प्रयागराज, कानपुर जैसे बड़े जिलों में डीएम रह चुके हैं। कौशलराज शर्मा ने कानून व्यवस्था के अनुपालन में कभी सख्ती तो कभी नरमी से अभी का दिल जीत लिया। कमिश्नरेट घोषित होने के बाद भी शहर के कानून व्यवस्था पर स्वयं मुस्तेदी के साथ खड़े रहे। कौशल मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं। इनका जन्म पांच अगस्त 1978 को हुआ है। कौशल राज शर्मा ने 2006 में आईएएस की परीक्षा पास की और यूपी कैडर में शामिल हुए। और वह बेहतर डी एम होने का हर फ़र्ज़ अदा करते है।