
हरियाणा के कांग्रेस और भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी मिली है। इसमें तीन कांग्रेस के विधायक और एक भाजपा का विधयक शामिल है। भाजपा के विधायक को रंगदारी न देने और मांगने पर जान से मार देने की धमकी मिली है। उसके बाद इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंपा है। उसके बाद सरकार अभी इनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरी घटना की जानकारी स्वयं ली है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने हाईकोर्ट या एन आई ए से इसकी जांच करने की मांग की है।