योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के 100 दिन पुरे किये

मुख्यमंत्री ने नगर विकास को दिए गए 100 दिन के लक्ष्य के अधिकतर काम तय समय सीमा से पहले ही पूरे हो चुके हैं।सरकार 24 काम में से 22 काम पुरे कर चुकी है। जो कार्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के साथ किये गए है वह है –

निकायों को गोद लेने का काम

पीएम स्वनिधि योजना में 84148 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण वितरण

नगर निकायों में 280 पिंक टायलेट का निर्माण

सभी 12022 वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का काम शुरू

स्मार्ट सिटी वाले शहरों में 50 परियोजनाओं का काम प्रारंभ

स्मार्ट सिटी में निर्माणाधीन 75 परियोजनाओं का काम पूर्ण

जो कार्य रह गए है उनकी सूचि -योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के 100 दिन पुरे किये।

मुख्यमंत्री ने नगर विकास को दिए गए 100 दिन के लक्ष्य के अधिकतर काम तय समय सीमा से पहले ही पूरे हो चुके हैं।सरकार 24 काम में से 22 काम पुरे कर चुकी है। जो कार्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के साथ किये गए है वह है –

14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या दोगुना करन

सिटी बस सेवा के लिए एप विकसित करने का काम