शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति इन 44 शिक्षकों का करेंगे सम्मान

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 समारोह 5 सितंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा। इस दिन इस पुरस्कार के 44 प्राप्तकर्ताओं को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय ने पुरस्कार के लिए चुने गए शिक्षकों की सूची उनके स्कूल के नाम के साथ जारी कर दी है। शिक्षक आधिकारिक वेबसाइट Nationalawardstoteachers.education.gov.in पर जाकर सूची देख सकते हैं। बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 पंजीकरण प्रक्रिया 1 जून को शुरू हुई और 10 जुलाई को समाप्त हुई। इस प्रक्रिया के तहत शिक्षकों ने स्वयं को नामांकित किता और अंतिम प्राप्तकर्ताओं को व्यक्तिगत बातचीत के माध्यम से जूरी द्वारा चुना गया।

शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के 44 शिक्षकों की सूची उनके स्कूल के नाम के साथ जारी कर दी है।