आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि पार्टी विधायक अलका लाम्बा पार्टी छोड़ना चाहती हैं और ऐसा करने के लिए वह वजह तलाश रही हैं।
पार्टी की यह प्रतिक्रिया लाम्बा के उस दावे के बाद आई है, जिसमें लाम्बा ने रविवार को कहा था कि आप प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर अनफालो कर दिया है। उन्होंने आप नेतृत्व से नाखुशी भी जाहिर की। अलका लाम्बा ने पार्टी में अपनी स्थिति को लेकर रुख भी स्पष्ट करने को कहा है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी की उनको निकालने की कोई मंशा नहीं है। उन्होंने कहा कि अलका लाम्बा खुद ही पार्टी छोड़ना चाहती हैं और ऐसा करने के लिए वजह तलाश रही हैं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी को उन्हें निकालने की कोई मंशा नहीं है। एक पार्टी के लिए लोगों को निलंबित करना बहुत सहज है। हमने निलंबन के बाद भी लोगों को वापस लिया है, जब उनमें बदलाव देखा है। आपको पार्टी में निश्चित अनुशासन व शिष्टाचार का पालन करना होता है।
ट्विटर पर अनफालों करने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से मुख्यमंत्री की पसंद है कि वह किसे फॉलों करना चाहते हैं।
लाम्बा ने दिसंबर में दावा किया था कि पार्टी ने उनसे इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप से भी हटा दिया गया है। हालांकि, पार्टी ने इससे इनकार किया है।