CM ने अधिकारियों को दिये निर्देश: यूक्रेन से लौट रहे भारतीयों के लिए, छात्रों के खाने, रहने का इंतजाम करें!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो यूक्रेन से वतन लौट रहे भारतीय छात्रों के रहने, खाने और उन्हें घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा जो हेल्पलाइन बनाए गए हैं उसपर अब तक 180 से ज्यादा छात्रों ने संपर्क किया है। अब तक मध्य प्रदेश से करीब 29 छात्र लौट चुके हैं। सोमवार की रात अधिकारियों के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई निर्देश दिये हैं। सीएम ने कहा, ‘छात्रों के भारत में पहुंचनेके बाद अधिकारियों को उनके रहने, खाने और घर तक जाने का इंतजाम करना चाहिए। छात्रों को किसी तरह की परेशानी यहां नहीं होनी चाहिए।’

 सीएम ने बताया कि मध्य प्रदेश के अभी कई छात्र वहां से वापस आएंगे। यह छात्र दिल्ली और मुंबई पहुंचेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार केंद्रीय विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में है।