राजस्थान: झेल नहीं पाए बेरोजगारी का दर्द, तीन युवकों ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

राजस्थान के अलवर जिले में तीन बेरोजगार युवकों ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल है। जान गंवाने वाले युवक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बेरोजगारी के कारण तीनों युवक हताशा में थे।

लेकिन इस तरह का घातक कदम उठाने के पीछे का वास्तविक कारण जांच के बाद ही सामने आएगा। इन युवकों के दो दोस्तों ने बताया कि मंगलवार को उनके छह दोस्त रेल की पटरी के पास बैठे हुए थे। उस दिन ही उन लोगों ने आत्महत्या का निर्णय लिया था। पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान 24 वर्षीय मनोज, 22 वर्षीय सत्यनारायण मीणा और 17 वर्षीय रितुराज मीणा के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि बाकी दो दोस्तों राहुल और संतोष ने आत्महत्या का कदम नहीं उठाया। अलवर के एसपी राजेंद्र सिंह ने कहा, ‘इस घटना को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’ मनोज और सत्यनारायण ग्रेजुएशन के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे जबकि रितुराज बीए फर्स्ट ईयर का छात्र था।